Table of Contents
Zoom cloud meeting app free download for android | pc | laptop
Zoom meeting app: आजकल बहुत ही viral हो गया है ,जानते क्या है।
कोरोना का चारो तरफ कहर मचा हुआ है। इस महामारी ने पूरी दुनिया का कारोबार थप कर दिया है। लोगो का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। लगभग सभी देशो में lockdown लगा हुआ है। ऐसे में लोगो को घर से काम करने को कहा जा रहा है। जब घर से काम करना है तो technology की जरुरत पड़ेगी। सभी लोग video confrencing के जरिये बात कर रहे है ,meetings कर रहे है। whatsapp video call ,skype calling ,zoom meeting app के जरिये।
zoom cloud meeting app क्या है ,why more popular zoom app
ghar बैठ कर meetings video call के जरिये किये जा रहे है। zoom meeting app को बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है मीटिंग्स के लिए। Zoom Cloud app का मतलब ये है अलग अलग location से कई लोगो द्वारा video कॉन्फ्रेंसिंग बात करना ही। Zoom Cloud Meeting app होता है। जो बहुत ही तेज़ी से वायरल हुआ है। ये भारत ही नहीं कई देशो में ये एप्प बहुत viral हो रही है।
ये भी पढ़े :- free responsive blogger templates Download
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वाली zoom meeting app है। इस एप्प से एक साथ 100 लोगो के साथ कई लोकेशन की video calling कर सकते है। Zoom app से अप्प Video और audio दोनों group meetings करने की सुविधा है।
ये भी पढ़े :- Free में website बनाये और free में hosting के साथ।
ये भी पढ़े :- SEO क्या है ,blogger का SEO करे अभी
features of zoom cloud meeting app
New Meeting – zoom app में आप new meeting create कर सकते है। इसमें आप voice के लिए internal speaker और external device भी use कर सकते है। live video मीटिंग के दौरान आप और लोगो को भी invite कर सकते है। आप अपनी मर्जी से user management भी कर सकते है।
Chat –लाइव वीडियो मीटिंग में अप्प text massage chat भी कर सकते है ,invite किये गए users के साथ।
Contact -इस features में आप contact भी शेयर और add कर सकते है। इसमें आपको apps या कोई और भी file contact के जरिये भेज भी सकते है।
Share screen –आप इसके द्वारा कुछ भी साँझा कर सकते है। जिस प्रकार हम teamviewer का उपयोग करते है। उसी तरह से video live आप laptop या pc में कोई काम कर रहे है। वो आप share screen की मदद से अप्प साँझा कर सकते है।
Join Meeting –इसमें आप अगर किसी ने ये एप्प इनस्टॉल की है ,और अपनी id बनाई है। आप उस id को लेकर उस मीटिंग को Live Join कर सकते है।
Schedule – zoom cloud meeting app में आप schedule भी सेट कर सकते है। की कब आप वीडियो के माध्यम से meeting करना चाहते है। इसमें date ,time भी alarm की तरह reminder लगा सकते है। zoom app meeting schedule में अपनी id खुद बना सकते है। इसमें audio /video /telephone system दिया गया है।
How to download zoom meeting app
इस app को आप google पर या किसी browser पर जा कर download कर सकते है या फिर आप मोबाइल में सीधा play स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते है। या फिर आप zoom meeting appकी official साइट पर जा कर भी डाउनलोड कर सकते है।
Download zoom app for Iphone/ios |
Download zoom app for Android |
Download कर लेने के बाद आप इसे अपने फ़ोन या कंप्यूटर ,लैपटॉप में install कर ले। इनस्टॉल जब कर लेंगे तब आपको तीन option मिलेंगे।
Join meeting | sign in | Sign up
Join Meeting option में हम Id डालते है ,जी व्यक्ति की meeting join करना चाहते है। वो आपको अपनी meeting id देंगे आप access कर लेंगे।
अगर आप ने पहले से अकॉउंट बनाया है , तो sign करे। नहीं बनाया तो आप sign करे।