Table of Contents
Pinterest se paise kaise kamaye ja sakte hain
Pinterest से website पर traffic कैसे बढ़ाये? Pinterest से affiliate marketing करके पैसे कैसे कमाए?पिंटरेस्ट क्या है? images on Pinterest. How to earn money from pinterest in hindi. Make money online. Pinterest se shopping kaise kare.
Pinterest क्या है?
Pinterest photo sharing and social networking site है। यह app बहुत ही थोड़े समय में लोगो की बिच famous हुआ है। यह Instagram, Facebook की तरह ही एक एप्प है। इसमें users की संख्या बहुत है। इसमें लोग पैसे भी कमा रहे है। पिनटेरेस्ट प फोटो को शेयर कर सकते है। इसमें फोटो या फिर आपकी है उसके आर्टिकल को पिन कर सकते है। पिंटरेस्ट में category बनाने होते है जिसे pinterest में board कहते है।
इसे भी पढ़े
- >>My11 circle kaise khele । My11Circle se paise kamaye
- >>Dream11 Kaise Khele । Dream11 se paise kamaye
- >>mpl se paise kamaye | earn money with virat kohli ipl
- >>Website ki traffic kaise badhaye rank first page
Pinterest se paise kaise kamaye

pinterest क्या है?हमने जान लिया अब हम जानेंगे की pinterest से पैसे कैसे कमाए?pinterest से बहुत से लोग अच्छे पैसे कमा रहे है। इस app से पैसे कमाने के कई तरीके है। इस ब्लॉग में pinterest से पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करने जा रहे है।
Blog पर traffic भेजकर pinterest से पैसे कैसे कमाए?
जो ब्लॉग्गिंग करते है और उनकी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता। उनके लिए pinterest सबसे अच्छा ट्रैफिक source है। दोस्तों आप कही से भी earning करो आपको users की जरुरत पड़ेगी। website पर income तभी बनेगी जब उसपर users आएंगे। इसलिए आज के समय pinterest से बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भेज सकते है। इसके लिए अपने website से सभी आर्टिकल को pinterest पर शेयर करना होगा।
Pinterest se paise kaise kamaye
Pinterest से भी आप पैसे कमा सकते है। अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तब नहीं है तन भी आपको एक niche को लेकर काम करना होगा। इससे आपके पास targeted audience आपके ब्लोगया pinterest पर आएगी। फिर आपको pinterest में अपने account को business में convert करना होगा। जितना ज्यादा ट्रैफिक आपके pinterest account पर आएगा उस हिसाब से pinterest आपको पैसे देगा।
>>Instagram से पैसे कैसे कमाए?
>>Instagram followers kaise badhaye free -Trick
Pinterest पर Sponsership से पैसे कैसे कमाए?
आजकल social platform पर लोगो के earning का source Sponsership है। अगर आप pinterest पर single niche पर काम करते है। साथ ही आप pinterest पर अपने followers बढ़ा लेते है। फिर कंपनी आपको email के जरिये contact करती है sponser करती है। जिसके वो अपना product sell करने के पैसे देते है। अगर आपके अच्छे followers है फिर आप अपने हिसाब से भी पैसे ले सकते है।
Pinterest पर Affiliate Marketing करके पैसे कैसे कमाए?
दोस्तों अगर आपको सच्ची में पैसे कमाने है। तो अभी से affilliate marketing शुरू कर दे। ये बात सही है की बहुत से लोगो को अभी Pinterest के बारे में इतनी जानकारी है। pinterest se paise kaise kamaye ये सवाल वो करते है जिनको थोड़ी बहुत pinterest के बारे में जानकारी है। हमेशा जब भी affiliate marketing करे तो single niche पर ही काम करे।
अगर आप pinterest से affilliate marketing करके पैसे कामना चाहते है। साथ आपका काम बजट है तो आप जरूर pinterest के साथ affilliate शुरू करे। इसके लिए आप अपना affilliate blog बना ले या फिर pinterest पर link को share करे। जिससे users आपके ब्लॉग पर आएंगे और आपकी income genrate होगी।
खुद का product sell करके Pinterest se paise kaise kamaye
Pinterest पर अगर आपके अच्छे followers है। तभी आपक अपना कोई प्रोडक्ट को बेच सकते है। क्यूंकि जब हम किसी ब्लॉग के द्वारा pinterest पर काम करते है users के intrest से पता लग जाता है। जब भी आप अपना प्रोडक्ट को sell करे तो उसकी क्वालिटी को सही रखे। अगर users आपके प्रोडक्ट को पसंद करने लगे तब आप pinterest पर अच्छी online earning कर सकते है।
Pinterest se paise kaise kamaye Pinterest Account sell करके
दोस्तों ये आपके लिए सबसे अच्छा option है। अगर पहले pinterest पर बहुत मेहनत की है,आपने अच्छे followers बना लिए है। लेकिन अब आपके पास अब समय नहीं है। तो क्या करे-घबराएं नहीं आप pinterest का अपना खुद का account sell करके अच्छे पैसे ले सकते है।
Pinterest se paise kaise kamaye ja sakte hain
Conclusion- दोस्तों उम्मीद करता हूँ pinterest se paise kaise kamaye इसके बारे में आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा। दोस्तों एक बात हमेशा ध्यान रखना आप सच में ऑनलाइन पैसे कामना चाहते। तो आपको कोई भी platform हो उसपर single niche को लेकर काम करो। फिर देखो कैसे आप कमाते हो।
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले