Motorola edge plus specifications | edge plus india price
Motorola ने अपना फ्लैगशिप वाला मोबाइल Motorola Edge plus Launch कर दिया है। इस मोबाइल में वो सभी फीचर है जो एक महंगे फ़ोन में होने चाहिए। साथ ही Motorola edge plus india में price भी बातएंगे। भारत में यह फ़ोन दमदार फीचर और उससे भी दमदार कीमत में लॉन्च हुआ है। यह फ़ोन 2 कलर में लॉन्च हुआ है।
- Iphone se release date | iphone se price in India
- Realme fitness band launched with full specifications
- top 3 best fitness trackers smartwatch 2020
Motorola edge plus specifications
Phone Display

इस फ़ोन की डिस्प्ले 6.7 इंच की Full HD+ OLED और endless edge display दिया गया है। इसमें आपको billions of shades में colours with HDR10+ में smooth scolling के साथ 90 Hz refresh रेट के साथ दी गयी है। quad Oled वाले डिस्प्ले में दायी और पंच होल वाला कट आउट है। जिसमे कैमरा फिट किया गया है।
Processor & Ram

Motorola edge plus में दुनिया का सबसे fastest प्रोसेसर qualcomm Snapdragon 865 दिया गया है। फ़ोन की storage के लिए इसमें 256 GB और इसमें Ram 12 GB DDRS दिया गया है। लेकिन इसकी storage को increase करने के माइक्रो sd कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।
Triple Camera System

Motorola edge+ के मोबाइल में पीछे तीन कैमरे लगाए गए है। इसमें primary main कैमरा 108 MP samsung का f/1.8 aperture और लैज़र ऑटोफोकस दिया है। बाकि दो कैमरा 16 मेगापिक्सल का कैमरा 117 ultra wide angle lens f/2.2 aperture Micro mode के साथ। तीसरा कैमरा टेलीफोटो लेंस OIS 3X ऑप्टिकल ज़ूम f/2.4 अपर्चर शामिल है। इसमें एक TOF sensor भी दिया गया है।
Selfie camera
सेल्फी के सभी शौक़ीन है। इसलिए इसमें motorola edge plus phone में सेल्फी के 25 मेगापिक्सल f/2.0 अपर्चर का उपयोग किया गया है। यह कैमरा फ़ोन के दायी ओर पंच होल कट आउट में फिट किया गया है।
Motorola edge plus 5G Mobile specifications
यह फ़ोन ड्यूल सिम फ़ोन के साथ 5G network base है। Finally Motorola ने भी अपना 5G फ़ोन लॉन्च कर दिया है। 5G नेटवर्क की स्पीड 4 Gbps बताया जा रहा है। यह गेमिंग के लिए फ़ोन बहुत ही अच्छा है। आप इस फ़ोन हैवी से हैवी गेम को रन कर सकते है ,इसमें कोई भी lack नहीं होगा। बिना रुकावट के गेम को आसानी से खेल सकेंगे।
Phone Battery
Motorola Edge plus में बैटरी 5000 mah की बड़ी बैटरी दी गयी है। इसमें fast charging के लिए 18W, Wireless charging के लिए 15W, 5W reverse charging दिया गया है।
What is Motorola edge plus price in India
ये फ़ोन अभी के लिए pre-order flipcart पर available है। कुछ समय के बाद ये ऑफलाइन मार्किट में सेल के लिए मिलने लगेगा। इस फ़ोन की प्राइस 74,999 रुपए है।
Discount Offer
इस फ़ोन को खरीदने पर अच्छा ऑफर भी कंपनी दे रही है। ICICI Credit card धारको फ़ोन खरीद पर 7500 रुपये का discount ऑफर यानि कैशबैक दे रही है। ये ऑफर कुछ सिमित समय के लिए ही है।