How to delete Paytm account How to deactivate paytm
Deactivate Paytm account- दोस्तों paytm account ko kaise delete kare.कैसे paytm bank को permanent close करें?ये सब जानना चाहते है। तो आपको इस ब्लॉग में बने रहना होगा हम आपको पूरा step by step guid करेंगे की paytm bank account को कैसे deactivate करें।
Paytm account को कैसे डिलीट करें ? लेकिन paytm account को क्यों डिलीट करें?ये दोनों सवाल है। दोस्तों अगर आप वाकई paytm account को permanent close करना चाहते है तो इसका reason भी आपके पास होना चाहिए। वैसे कई कारन हो सकते है। अगर आप के 2 या 3 number है अपने सभी पे paytm का account activate किया हुआ है।ऐसे में आप चाहते है की आप सिर्फ एक ही number पर paytm access करे। बाकि के numbers पर paytm permanent deactivate करना चाहते है।
या कई बार फ़ोन चोरी हो जाता है,कही गिर जाये। आपके paytm में पैसे होते। तब इस हालत में आपको paytm को deativate करने की तुरंत request कर देनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो पैसे खोने का डर रहता है। चलिए सीखते है, paytm delete करने का तरीका क्या है ?
इसे भी पढ़े
How to delete paytm account Permanent
paytm को direct delete करने की option नहीं है। इसके लिए कुछ step है जिन्हे follow करके कोई solid reason देकर paytm को deactivate किया जा सकता है।
>>पहले आप paytm को open करले। फिर profile पर क्लिक करें।

>>उसके बाद बहुत से category आपको दिखाई देंगे। view all category पर click कर दे।
निचे scroll करके निचे आना होगा “Profile Setting” दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा।
अपने अपना issue select करना है। वहा आपको 8 issue दिखाए जायेंगे। जिसमे से आपको I Want to close/delete my account पर क्लिक करना होगा।
दोस्तों फाइनल आपको कुछ instruction लिखी हुई होंगी उसे आप ध्यान से पढ़ ले। दोस्तों how to delete paytm account deatctivate permanent तभी होगा जब आपके paytm wallet में पैसे नहीं होने चाहिए। 1 से कम amount में आपका account close होगा। आपके paytm में कोई भी किसी तरह का पैसा नहीं होना चाहिए FD ,या अपने Paytm Gold न खरीदा हो। कहने का मतलब ये है की जब permanent paytm account close करना हो तो account में balance zero होना चाहिए।
>>ये पढ़ने के बाद आपको थोड़ा scroll करके निचे आना होगा, “Massage US” पर आपको click करना होगा।
>>अब वो पॉपऑप window खुल जाएगी। अब जो नंबर आप paytm account close करना चाहते है। वो number आपको डाल होगा।
>>इसके बाद जब अपने paytm kyc करवाया था जो document दिया उसको अपने select करके upload करना है।
>>उसके आप उस KYC document को अपने hand में लेकर selfie की फोटो भी एक upload करनी होगी।
>>ये सब करने के बाद आपको Submit Details पर click कर देना होगा।
इस तरह से आप (How to delete Paytm account deactivate paytm) permanent ही close करवा सकते है। इसके साथ अगर अपने paytm का bank open कराया है। उसके लिए भी आपको bank number, IFSC code और KYC document upload करने paytm bank को भी permanent delete कर सकते है।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता paytm account kaise delete kare (how to delete paytm account permanent) आपको step by step समझ लग गया होगा। इस तरिके से आप paytm account को deactivate कर सकेंगे। इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले।