Airtel free caller tune kaise set kare. Airtel m me free caller tune. Airtel sim me free caller tune kaise set kare.एयरटेल में फ्री कॉलर टुन कैसे लगाए?
इस आर्टिकल में हम जानेंगे की free में caller tune कैसे लगा सकते है?Airtel Sim में कॉलर टुन फ्री में लगा सकते है अगर आप एयरटेल के यूजर है। दोस्तों जब से जिओ आया है तभी से सभी कंपनियों की तबियत ठीक हुई है। क्यूंकि जिओ ने ही caller tune free दी थी। उसके एयरटेल भी अब फ्री में caller tune दे रहा है।
पहले समय में सभी टेलीकॉम के मालिक cutomers को लुटते थे। जब भी अपने सिम में caller tune लगाना होता तो महीने का 15-30 रूपए charge करते थे। लेकिन अब एयरटेल जैसी कम्पनियाँ भी अपने रेट सही कर रही है और अपने customer को लुभाने के लिए free caller tune की सुविधा दे रहा है।
Table of Contents
Caller tune क्या है?
जब भी हम किसी को कॉल करते है तब ट्रिंग ट्रिंग की टोन सुनाई देती है। हम अपने सिम में कोई music या गाना लगा लेते ऐसा इसलिए कक्यूंकि की जब भी कोई कॉल करें तो उसे ट्रिंग ट्रिंग की जगह उसे कोई गाना सुन सके। इसको ही कॉलर टोन कहते है।
Airtel Free Caller tune kaise set kare
इसमें हम बताएँगे की एक एप्लीकेशन की मदद से कैसे एयरटेल सिम में कॉलर टोन लगा सकते है। Wynk app की हेल्प से अपने पसंद का गाना लगा सकते है। मन चाहा गाने को wynk music app से choose करके set कर सकते है। इसके लिए कोई भी पैसे नहीं लिए जायेंगे।
wynk music app से Airtel में free caller tune सेट करें
- सबसे पहले प्ले स्टोर से wynk music app को डाउनलोड कर ले।
- सबसे पहले अपने Airtel नंबर को डालकर OTP से वेरीफाई करवाए।
- उसके wynk music एप्प को open करें। ऊपर right corner Hello Tunes पर क्लिक करें।
- अपने मनपसंद गाने को सर्च करे। साथ ही उसे सुन भी सकते है।
- फिर सेलेक्ट किये गाने को क्लिक करें। उसके हेलो टोन पर क्लिक करके एक्टिवटे करें।
How to deactivate Airtel Caller Tune. एयरटेल कॉलर टोन कैसे हटाए या बंद करे
अगर आप अपने एयरटेल फ़ोन में कॉलर टोन को deactivate करना कहते है तो SMS भेजकर कर सकते है। इसके अपने मोबाइल में STOP लिखकर 543211 नंबर पर Massage भेजना होगा। इस तरह से SMS भेजकर अपने फ़ोन Airtel Caller Tune deactivate कर सकते है। इसके साथ आप customer care पर बात करके भी अपने Airtel Sim CallerTune बंद करवा सकते है।
- इसे भी पढ़े
- apne naam ki ringtone kaise bnaye Tips
- Free me Ipl kaise dekhe
- How to delete Paytm account deactivate paytm
- WhatsApp delete message kaise padhe Trick
- Facebook profile locked kaise kare । fb profile lock
- Instagram followers kaise badhaye free -Trick
Conclusion
आपको इस आर्टिकल Airtel free caller tune kaise set kare. Airtel m me free caller tune. Airtel sim me free caller tune kaise set kare.एयरटेल में फ्री कॉलर टुन कैसे लगाए? यह सब अच्छी तरह से पता चल गया होगा। उम्मीद करता हूँ आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा।